बॉलीवुड एक्टर और टीवी होस्ट शेखर सुमन करीब पांच साल बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने को तैयार हैं. आपको बता दें की शेखर सुमन कॉमिक रियलिटी शो 'इंडियाज लाफ्टर champion जज करते नजर आएंगे. वहीँ उनके साथ अर्चना पूरन सिंह भी दिखाई देंगी. दरअसल हाल ही में अर्चना पूरन सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए बताया था कि वह शेखर सुमन के साथ एक नया शो लेकर आ रही हैं. वहीँ एक मीडिया चैनल संग बातचीत करते हुए शेखर सुमन ने बताया कि यह कोई और शो नहीं, बल्कि 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने पहले दो सीजन इस शो के जज किए हैं. उस समय मेरा साथ नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया था vahin इस बार में अपनी पुरानी दोस्त और कॉलीग अर्चना पूरन सिंह के साथ ये शो जज करूंगा.