Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 17 Apr 2023 10:41 am IST


सकड़ किनारे खड़ी कार में लगी आग, अफरा - तफरी


हरिद्वार का दिल कहे जाने वाले रानीपुर मोड के पास सड़क किनारे खड़ी इंडिगो कार में आज अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. जिसके बाद आनन-फानन में लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. हादसे के दौरान सड़क पर जाम लग गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया एक इंडिगो कार सड़क किनारे खड़ी थी. जिसमें अचानक आग लग गई. जिसके कारण मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. प्रथम दृष्टया कार में लगी आग ओवरहीटिंग मानी जा रही है. गनीमत रही की इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.