रुद्रप्रयाग: ऑलवेदर रोड परियोजना में निर्माणाधीन रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर घटिया निर्माण कार्य की जांच की मांग को लेकर शेरसी में ग्रामीणों का आंदोलन 104वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने मांगपूर्ति तक आंदोलनरत रहने की बात कही है। ग्रामीणों का कहना है कि ऑलवेदर रोड परियोजना में कार्यदायी संस्था की ओर से मानकों के इतर कार्य किया गया है। हाईवे पर कहीं चौड़ाई 5 मीटर तो कहीं 12 मीटर तक रखी गई है। ग्राम व वन पंचायतों की परिसंपत्तियों को क्षति पहुंचाई गई है। भले ही कार्यदायी संस्था द्वारा कई क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों की मरम्मत कर दी गई है लेकिन जब तक प्रभावितों को मुआवजा नहीं मिलता, आंदोलन जारी रहेगा।