बागेश्वर-प्रदेश के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने जिले में कोविड महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोविड गाइलाइन का सख्ती से पालन करवाने को कहा। बाजार सहित ग्रामीण इलाकों में भी आवश्यक सामान छोड़कर अन्य दुकानों को दो बजे बाद अनिवार्य रूप से बंद करवाने के निर्देश दिए।