देहरादून। महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में बेहतर तरीके से जांच करने को लेकर महिला दरोगा से लेकर सीओ तक का एक दिवसीय प्रशिक्षण आज पुलिस लाइन स्थित सभागार में शुरू हुआ। डीजीपी अशोक कुमार ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि केंद्र की गाइडलाइन के तहत विवेचना में जरूरी तथ्यों के बारे में इस प्रशिक्षण शिविर में जानकारी दी जाएगी।