Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 12 May 2023 6:30 pm IST

मनोरंजन

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ महिमा चौधरी की बेटी का वीडियो, फैंस करने लगे आराध्या से कंपेयर


फिल्मी दुनिया की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अब अभिनय से दूरी बना ली है और अपने घर परिवार में बिजी हो गयी हैं और अब   जब इनके बच्चे सामने आते हैं तो लोगों के बीच उन्हें देखने का एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ जाता है। जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, सुहाना खान, न्यासा देवगन, राशा थडानी आदि स्टार किड्स के बाद अब  ‘परदेस’ फेम अभिनेत्री महिमा चौधरी की बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। महिमा की बेटी आर्यना वैसे तो पब्लिक इवेंट में कम ही नजर आती हैं लेकिन जब भी वे सामने आती हैं लोग उनकी तारीफें करने से नहीं चूकते। अब आर्यना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख कर लोग उनकी तुलना ऐश्वर्या अभिषेक की बेटी आराध्या बच्चन  से करने लगे हैं।
बता दें कि  महिमा चौधरी को हाल ही विद्युत जमवाल की फिल्म ‘आईबी71’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर बेटी आर्यना के साथ  स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस ने बेटी के साथ पैपराजी को पोज भी दिए। महिमा की बेटी आर्यना अभी 16 साल की हैं और ​हूबहू अपनी मां की कॉपी लगती हैं। आर्यना के कॉन्फिडेंस देखकर लोगों को आराध्या बच्चन की याद आ गई जो अक्सर मां ऐश्वर्या राय का हाथ पकड़े हुए नजर आती हैं। ऐसे में लोगों ने आराध्या और आर्यना को कम्पेयर करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘आरध्या से अच्छी हेयरस्टाइल है।’ वहीं एक अन्य में कमेंट किया- ‘ऐश्वर्या की लड़की से तो अच्छी ही दिखती है।’ एक ने लिखा, ‘दिस लिटिल लेडी इज सुपर क्यूट लाइक हर मदर।’