Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Feb 2023 6:24 pm IST


अंकिता हत्याकांड : नार्को टेस्ट पर हाईकोर्ट में 5 मई को होगी सुनवाई


 उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में पुलिस ने अब आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट ने याचिका दाखिल की है. हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के लिए 5 मई की तारीख निर्धारित की है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन की मानें तो पुलिस ने कई मामलों के उदाहरण तैयार किए हैं, जिसके आधार पर हाईकोर्ट से अपील की जाएगी कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपियों के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति दी जाए.एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने बताया कि इसके पहले मुंबई 9/11 हमले के दोषी अजमल कसाब और हाल ही दिल्ली के श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस में भी कोर्ट ने कुछ इसी तरह के फैसले दिए थे. कोर्ट ने आरोपियों की मर्जी न होने के बाद भी नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के आदेश दिए थे. इन्हीं केसों का उदाहरण रखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने नैनीताल हाईकोर्ट ने याचिका दाखिल की है. साथ ही कोर्ट से मांग की है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपियों की नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जाए.