सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भले ही बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन फिर भी वह खूब सुर्ख़ियों में रहती हैं। नव्या की गिनती सबसे स्टाइलिश और पॉपुलर स्टार किड्स में होती है। अपनी खूबसूरती और हाजिर जवाबी के लिए जानी जाने वालीं नव्या अपने स्टाइल की वजह से भी लाइमलाइट में रहती हैं।
नव्या वेस्टर्न ही नहीं, बल्कि इंडियन ट्रेडिशनल स्टाइल भी कैरी करती हैं और बेहद खूबसूरत लगती हैं। आइये देखते हैं उनकी कुछ ट्रेडिशनल लुक वाली तस्वीरें।
लहरिया प्रिंट वाले रेड एंड येलो कलर के इस अनारकली सूट में नव्या नवेली नंदा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस फोटो में उन्होंने माथे पर बिंदी और मिनिमल मेकअप कैरी किया है।
बेज कलर के इस शरारा सूट में नव्या का स्टाइल देखते ही बन रहा है। 25 वर्षीय नव्या अपने लुक में एलीगेंस और स्टाइल दोनों ही ऐड करना जानती हैं।
रेड कलर के इस एंब्रॉयडरी वाले लहंगे के साथ नव्या ने प्लंजिंग नेकलाइन वाले हैवी ब्लाउज को पेयर किया है। लॉन्ग ईयररिंग्स और खुले बालों में उनका ये देसी लुक काफी खूबसूरत दिख रहा है।
येलो कलर के इस सलवार सूट और दुपट्टे के साथ नव्या का ये देसी लुक काफी कमाल का है. उनका ये लुक काफी सिंपल है, लेकिन फिर भी वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।