असम में बाढ़ के चलते संक्रामक बीमारियों का असर दिखने लगा है। जापानी बुखार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां 9 जुलाई को जापानी बुखार से एक और शख्स की मौत की घटना सामने आयी है।
जापानी बुखार से मरने वालों की संख्या 8 पहुंच गयी है। अधिकारियों ने बताया कि, शनिवार को 8 नए मामले भी सामने आए। जिसके बाद कुल पीड़ितों की संख्या 82 पहुंच चुकी है। इससे पहले राज्य में शुक्रवार को 25 नए संक्रमित मिले थे। जबकि 2 लोगों ने जान गई थी। वहीं डिब्रूगढ़ में शनिवार को संक्रमण के चलते मौत का मामला सामने आया है। इसके अलावा बारपेटा में तीन केस, डिब्रूगढ़ में दो और नगांव, कामरूप मेट्रो और शिवसागर जिले में एक-एक नया मामला मिला।
इस संबंध में असम के नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर एमएस लक्ष्मी प्रिया और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जोशी ने सभी जिलों को डिस्ट्रिक्ट रैपिकड रेस्पॉन्स टीम बनाने के निर्देश दिए। जिससे जापानी बुखार के मामलों पर काबू पाया जा सके।