Read in App


• Mon, 5 Apr 2021 4:20 pm IST


लोहाघाट में पानी चोरी के बाद सतर्क हुए लोग


चंपावत-नगर क्षेत्र में शुक्रवार रात को हुई पांच हजार लीटर पानी की चोरी से लोगों में नाराजगी है, वहीं अब उन्होंने सतर्कता भी बढ़ा दी है। पुलिस मामले की तफ्तीश करने में जुटी है। रामलीला मैदान में लगाए गए सोलर हैंडपंप के टैंक से पांच हजार लीटर पानी चोरी हो गया। पेयजल किल्लत के मद्देनजर नगर पंचायत ने कुछ समय पूर्व नौ लाख रुपये से रामलीला मैदान में सोलर हैंडपंप लगाया था, जिसमें पांच हजार लीटर क्षमता का टैंक लगाया गया। शुक्रवार रात अराजक तत्व टैंक का सारा पानी चोरी कर वाहनों में भरकर ले गए। नगर पंचायत सभासद राजकिशोर ने शनिवार को थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। लोगों ने शनिवार रात भी आरोपियों को पकड़ने के लिए सतर्कता रखी। रविवार सुबह हैंडपंप के टैंक से लोगों ने पानी भरा। सभासद ने लोगों से जरूरत के हिसाब से पानी भरने की अपील की, जिससे सभी जरूरतमंद लोगों को पानी मिल सके। इधर जांच अधिकारी एसओ मनीष खत्री का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया है।