चम्पावत में बारिश से तापमान में गिरावट आ गई। इससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई। ठंड से बचने के लिए कई लोगों ने स्वेटर का सहारा लिया। रिमझिम बारिश दोपहर तक जारी रही। इस दौरान तापमान में गिरावट आ गई। ठंड से बचने के लिए लोगों ने स्वेटर का सहारा लिया। बीते दो दिन से आसमान में बादल छाने और बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। शनिवार को बारिश होने से कई स्थानों में नाली का पानी सड़कों पर बहने लगा। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि नाली की नियमित सफाई नहीं होने से हल्की बरसात में पानी सड़क में बहने लगता है। इधर जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में चम्पावत में पांच, लोहाघाट में एक और बनबसा में 85 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।