Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 8 Jun 2023 8:30 am IST


दो शहरों के बीच ट्रैफिक जाम के झाम से मिलेगा आराम, देहरादून-मसूरी के बीच चलेगी शटल बस सेवा


उत्तराखंड के इन दो शहरों में जाम के झाम से राहत मिलने वाली है। इसी के साथ ही बस यात्रियों को भी सुविधा होगी। उत्तराखंड रोडवेज की ओर से उत्तराखंड के इन दो शहरों में बीच शटल बस सेवा चलाने की तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है  कि शटल बस सेवा के चलने से ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। देहरादून से मसूरी के लिए लिए शटल सेवा के तहत हाईटेक इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए इस रूट पर प्राइवेट बस ऑपरेटरों को स्टेज कैरिज परमिट देने की तैयारी है। इससे जहां मसूरी रूट पर जाम की समस्या दूर होगी, वहीं, वाहन प्रदूषण भी कम होगा। संभागीय परिवहन विभाग ने इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।देहरादून-मसूरी रूट अभी तक रोडवेज बसों के लिए अधिसूचित है। प्राइवेट बसों को इस रूट पर स्टेज कैरिज परमिट नहीं दिए जाते हैं। रोडवेज पर्यटकों को समुचित सुविधाएं नहीं दे पा रहा है, यहां खटारा बसें चलाई जा रही हैं। ऐसे में पर्यटकों को खुद के वाहनों से या फिर टैक्सियां हायर करनी पड़ती हैं।