Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Jun 2023 2:25 pm IST


दो बेटियों की हत्या कर फरार हुआ पिता, बेटा न होने से था नाराज


खबर डोईवाला कोतवाली क्षेत्र की केशवपुरी बस्ती से है बेटा नहीं होने से नाराज पिता ने दो मासूम बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया। घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था। रात करीब साढ़े आठ बजे बच्चियों की दादी घर पहुंचीं दो दरवाजा बाहर से बंद था। खोलकर देखा तो अंदर दोनों बहनें अचेत पड़ी थीं। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके गले पर निशान भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। उसके बिहार भागने की आशंका जताई जा रही है