नगर कोतवाली क्षेत्र में मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग से आगे गहरी खाई में एक युवती का शव पड़ा मिला है। जिससे सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का सही कारण सामने आ पाएगा।
Iपुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह 8:30 बजे मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग के पास अस्थायी दुकान लगाने वाले व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि खाई में एक युवती का शव पड़ा हुआ है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। करीब 35 फुट गहरी खाई में नीचे युवती का शव पड़ा हुआ था। शव को बाहर निकाला गया। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
Iकोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मृतिका की उम्र 25 से 30 वर्ष के करीब है। एक हाथ पर ओम गुदा होने के साथ ही कलावा बंधा है। शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव एक दिन पुराना लग रहा है।I