Read in App


• Fri, 29 Mar 2024 6:04 pm IST


मुख्यमंत्री धामी के रोड शो में लगे बॉबी पंवार जिंदाबाद के नारे


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पुरोला पहुंचे. यहां सीएम धामी ने माला राज्यलक्ष्मी शाह के लिए प्रचार किया. पुरोला पहुंचे सीएम धामी ने सबसे पहले रोड शो निकाला. इस रोड शो के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको चौंका दिया. मुख्यमंत्री धामी के रोड शो के दौरान कुछ युवाओं ने बॉबी पंवार जिंदाबाद के नारे लगाए. युवाओं ने कहा बॉबी पंवार ने बेरोजगरों के लिए लड़ाई लड़ी है. अगर वह सांसद बनेगा तो बेरोजगरों की आवाज संसद तक पहुंचेगी.

बता दें सीएम धामी ने पुरोला में रोड शो के बाद जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान सीएम धामी ने बड़ा दावा करते हुए कहा प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में तीसरी बार देश में भाजपा की सरकार बनेगी. सीएम धामी ने कहा चार जून को देश की जनता भाजपा के पक्ष में चार सौ से अधिक सीटों का जनादेश देकर मोदी के हाथों को मजबूत करेगी. सीएम धामी ने कहा कार्यकर्ता अभी से गांव-गांव बूथ-बूथ स्तर पर पार्टी उम्मीदवारों को विजय बनानें कर वोट दिलायें व 4 जून को परिणाम आते बड़ा उत्सव मनाएंगे.