युवाओं ने सहायक लेखाकार परीक्षा रद्द करने की मांग की है। बता दें, युवाओं ने परीक्षा पर अनियमितता का आरोप लगाया है। डीएम विनीत तोमर के जरिए सीएम को ज्ञापन भेज मांग रखने के साथ-साथ ही कहा है कि परीक्षा के दौरान युवाओं के साथ छलावा किया गया है। कहा कि अभ्यर्थियों के निवेदन के बाद भी परीक्षा ऑफलाइन नहीं कराई गई। उनका कहना है कि आश्वासन देने के बाद भी आयोग ने अंग्रेजी के प्रश्नों का हिन्दी अनुवाद नहीं किया।