चंपावत: चम्पावत के रेंजर हेम चंद्र गहतोड़ी की पदोन्नति हुई है। उन्हें चम्पावत का एसडीओ बनाया गया है। सचिव विजय कुमार यादव ने प्रदेश में 29 रेंजरों को एसडीओ बनाए जाने के आदेश जारी किए हैं। रेंजर हेम चंद्र गहतोड़ी इससे पूर्व काली कुमाऊं लोहाघाट के रेंजर भी रह चुके हैं। उन्होंने चम्पावत में एसडीओ का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।