मुनस्यारी नगर के लिए निर्माणाधीन बलाती- मुनस्यारी पेयजल योजना के टैंक की ठेकेदार के मरम्मत करने पर मुनस्यारी के लोग भड़क गए हैं। इसको लेकर लोग आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं। लोगों के विरोध के बाद मरम्मत कार्य में रोक लगा दी है।
बलाती- मुनस्यारी पेयजल के टैंक और लाइन की गुणवत्ता को लेकर हुई जांच में तीन टैंक में से दो को ध्वस्त करने और तीसरे टैंक में पानी भर कर जांच करने के आदेश दिए गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार ने इस आदेश को अनदेखा कर दिया। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने विरोध किया, जिसको देखते हुए राजस्व उप निरीक्षक कमल उपाध्याय ने काम रोक दिया। ग्रामीणों ने पेयजल निगम के खिलाफ कल प्रदर्शन करने का फैसला किया है