देश के लोगों को फिलहाल महंगाई (Inflation) से राहत मिलती नहीं दिख रही है. मंगलवार को सरकार द्वरा जारी किए गए आंकड़े में थोक महंगाई दर (WPI Inflation) 15.88 प्रतिशत पहुंच गई है, जो अप्रैल के महीने में 15.08 फसदी थी. साल 2012 के बाद पहली बार महंगाई दर इस लेवल पर पहुंची है. पिछले साल के मुकाबले इस साल थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है. मई 2021 में थोक महंगाई दर 13.11 फीसदी रही थी. सोमवार की शाम को आए आंकड़े के अनुसार खुदरा महंगाई दर में गिरावट आई थी, लेकिन थोक महंगाई दर में इजाफा हुआ है.
लगातार बढ़ रही है महंगाई
खाने-पीने की वस्तुओं के दामों में हुई बढ़ोतरी की वजह से महंगाई दर में इजाफा हुआ है. ईंधन और बिजली की महंगाई दर में बढ़ोतरी की वजह से भी थोक महंगाई दर बढ़ी है. इस साल के आंकड़े देखें तो अप्रैल में थोक महंगाई दर 15.08 फीसदी रही थी, मार्च में 14.55 फीसदी, फरवरी में 13.11 फीसदी और जनवरी 2022 में 12.96 फीसदी रही थी. आंकड़ों के हिसाब से मई लगातार 14वां महीना है, जब थोक महंगाई की दर 10 फीसदी से ऊपर है.