Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 10 Dec 2024 1:38 pm IST


बवाल! ......... यह पर आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए छात्र- छात्रा


हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्र और उसके सहपाठी छात्रा को आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के बाद इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस छात्र-छात्रा को थाने ले आई. छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नाबालिग छात्र के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गौर हो कि हल्द्वानी में नाबालिग के परिवार ने रेप का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के स्नातक के छात्र-छात्रा घूमने के लिए रानीबाग क्षेत्र एक गांव की ओर गए. इस दौरान ग्रामीणों ने नाबालिग छात्र और छात्रा को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. ग्रामीणों ने दोनों से आधार कार्ड दिखाने को कहा और पता लगा कि दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं. जिसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर हंगामा काट दिया. सूचना पर पहुंची काठगोदाम पुलिस छात्र और छात्रा को थाने ले आई.

यहां दोनों के परिजनों को बुलाया गया. इस दौरान कुछ सामाजिक संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया. काठगोदाम थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर नाबालिग छात्र के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस द्वारा आज छात्रा का मेडिकल कराया जाएगा.