Read in App


• Thu, 1 Jul 2021 4:58 pm IST


पुरानी योजनाओं को समय से करें पूर्ण : रावत


मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहाकार डा. रघुवीर सिंह रावत ने बुधवार को जिला सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों एवं कोविड में किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। सबसे पहले उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग, स्वास्थ्य, पर्यटन, होम स्टे, मुख्यमंत्री घोषणा, कोविड की स्थिति आदि की जानकारी ली। उन्होंने भूमि, पानी, स्वास्थ्य, सड़क आदि पुरानी योजनाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से लोगों को समय से लाभान्वित करना ही हमार मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने अधिकारियों से नौले, चाल खाल, धारे आदि के संरक्षण के लिए किए जा रहे तकनीकि कार्यो की जानकारी दी।