DevBhoomi Insider Desk • Fri, 24 Dec 2021 12:41 pm IST
अपराध
युवती ने युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, आरोपी फरार
थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत युवती ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती के गर्भवती होने के बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी परिवार सहित फरार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। रायपुर निवासी पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनके पड़ोस में रहने वाला युवक तीन महीने से बेटी से दुष्कर्म कर रहा था। 17 दिसंबर को युवती की तबीयत खराब होने के बाद परिजन उसे हॉस्पिटल ले गए, जहां उसके गर्भवती होने की बात पता चली जिसके बाद युवती ने पूरी बात परिजनों को बताई। युवती ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक उसके साथ दुष्कर्म करता था और किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। वहीं आरोपी और उसके परिजनों को जब इस बारे में पता चला तो पिता और दोनों भाई घर से फरार हो गए। थाना रायपुर प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।