नैनीताल-नवीन मंडी में कृषि उत्पाद लेकर आने वाले वाहनों के लिए प्रवेश का समय बुधवार से दो घंटे बढ़ाकर प्रात: दस बजे तक कर दिया गया है। मंडी में उत्पाद लेकर आने वाले वाहनों में चालक, परिचालक के अलावा मात्र एक किसान को प्रवेश की अनुमति होगी। मंडी स्थल में विक्रय किए गए उत्पाद का प्रात: 11 बजे तक हर हाल में मंडी से बाहर ले जाना अनिवार्य होगा। लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य करने वाले पल्लेदारों को मंडी द्वारा पास जारी किए जाएंगे।