पिथौरागढ़। जिला अस्पताल के गेट के पास से हटाए जाने से प्राइवेट एंबुलेंस संचालक परेशान हो गए हैं। सभी एंबुलेंस संचालकों ने वाहनों के लिए पार्किंग यथावत रखने की मांग की है।जिला अस्पताल के मुख्य गेट के पास एंबुलेंस पार्क रहती थीं। इसके अलावा परिसर से लेकर घंटाकरण तक सड़क किनारे वाहन पार्क रहते हैं। इसके चलते मरीजों को दोपहिया वाहन या कार से इलाज के लिए अस्पताल लाने वाले तीमारदारों को वाहन पार्क करने की सुविधा नहीं मिल पा रही थी। इस समस्या के चलते प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों को गेट के सामने पार्क करने से मना कर दिया गया है।अब एंबुलेंस संचालक अपने वाहन चंडाक रोड पर स्थित टीआरसी के पास पार्क कर रहे हैं। एंबुलेंस संचालकों का कहना है कि अस्पताल से अधिक दूरी होने के कारण रेफर किए जाने वाले मरीजों के तीमारदार उनसे संपर्क नहीं कर पा रहे हैं। इससे मरीजों को भी परेशानी हो सकती है। एंबुलेंस संचालकों ने एंबुलेंस के लिए पार्किंग व्यवस्था पूर्ववत रखे जाने की मांग की है।