देहरादून। सिटी स्कैन के रेटों में मनमानी पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती अख्तियार की है, विभाग ने सीटी स्कैन की दरें तय कर दी है इनसे ज्यादा पैसा लेने पर आपदा एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर यह आदेश जारी किया गया है, कई लोगों ने मंत्री से इस संबंध में शिकायत की थी, आदेश के मुताबिक देहरादून में अब सिटी स्कैन के लिए अधिकतम ₹4000 रुप तक लिए जा सकते हैं।