Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 31 Jan 2022 10:30 pm IST

मनोरंजन

'जर्सी' एक्टर की 'दशहरा' की तैयारी शुरू, इस खूबसूरत साउथ एक्ट्रेस संग करेंगे रोमांस


साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 'नैचुरल स्टार' के नाम से मशहूर नानी और खूबसूरत साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश फिल्म 'दशहरा' में एक साथ नजर आने वाले हैं, वे ग्रामीण-थीम वाली फिल्म के लिए खुद को डी-ग्लैमराइज करने की तैयारी कर रहे हैं. कीर्ति सुरेश और नानी व्यक्तिगत रूप से कोशिश कर रहे हैं ताकि आने वाली फिल्म में वे देहाती कपड़ों में सहज दिखें. इसके लिए फिल्म की इस लीड जोड़ी ने एक वर्कशॉप में भाग लिया, जहां उन्होंने लुक टेस्ट लिया, जिसके परिणाम काफी संतोषजनक थे. इसलिए, वे अपने मेकओवर के साथ तैयारी कर रहे हैं, क्योंकि जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. कीर्ति सुरेश ने अपने करियर में कई लेखक-समर्थित भूमिकाएं निभाई हैं, लेकिन 'दशहरा' में किरदार काफी अलग है.

श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'दशहरा' तेलंगाना के सिंगरेनी के कोयला खदान क्षेत्र के एक गांव की कहानी है. इसके अगस्त में रिलीज होने की संभावना है.