चम्पावत : टनकपुर में बीते 14 अप्रैल को पाखड़ के पेड़ गिरने से गंभीर रूप से घायल ई-रिक्शा चालक के परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। हादसे में गंभीर रुप से घायल जब्बार अहमद के पिता लोहाघाट निवासी मकसूद अहमद ने बताया कि हादसे में उनका बेटा गंभीर रुप से घायल हुआ है। जिसका उपचार खटीमा के निजी अस्पताल में चल रहा है। पिता ने कहा कि बेटे के रोजगार का एक मात्र साधन ई-रिक्शा भी हादसे के दौरान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बेटे के उपचार में लाखों का खर्चा आ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक बार भी दैवीय आपदा से हुए नुकसान के बाद घायलों का हाल नहीं जाना। पिता ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।