देहरादून जिला अधिकारी ने जनपद में ग्राम प्रधानों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया। डीएम ने कोरोना रोकथाम को कारगर बनाने के लिए ग्राम प्रधानों को अहम जिमेदारी दी है। उन्होंने कहा कि गाँवो में संक्रमण रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये जाये। साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए ग्राम प्रधानों को 20 हजार की धनराशि खर्च करने की अनुमति दी गयी है।