Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 30 Sep 2022 11:07 am IST


बंक मारने वाले अधिकारी अब रहे सावधान


पौड़ी जिले में अधिकारी कितने संजीदा हैं इस बात का पता तब लगता है, जब अधिकारी महत्वपूर्ण बैठकों से गायब रहते हैं. इसके पीछे जो तर्क दिए जाते हैं, वो भी हास्यास्पद होते हैं. वहीं अब जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा बीडीसी बैठकों  व तहसील दिवसों से बंक मारना  भारी पड़ सकता है. यहां तक कि अधिकारियों  पर कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है. पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत  ने इस संबंध में डीएम पौड़ी को सख्त आदेश दिए हैं. उन्होंने इस प्रकार के अफसरों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. साथ ही सांसद ने बैठकों में पूर्ण तैयारियों के साथ प्रतिभाग करने के भी निर्देश दिये हैं.