Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 11 Apr 2022 3:16 pm IST


23वीं यूथ राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में 51 टीमों का होगा मुकाबला


राज्य में पहली बार आयोजित होने जा रही 23वीं यूथ राष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में देशभर की 51 टीमें प्रतिभाग करेंगी। राष्ट्रीय स्पर्धा का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर करीब 1:30 बजे करेंगे।मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा। रविवार तक राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, चंडीगढ़ समेत 15 राज्यों की टीमें यूएस नगर जिले में पहुंच गईं हैं। जिला प्रशासन ने टीमों को पंतनगर, किच्छा, रुद्रपुर ब्लॉक कार्यालय, नेहरू युवा केंद्र और ईएसआईसी अस्पताल के भवन में ठहराने की व्यवस्था की गई है। डीएम युगल किशोर पंत ने प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए निर्देश दिए। उत्तरांचल ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने कहा कि सीएम धामी राष्ट्रीय स्पर्धा का शुभारंभ करने स्टेडियम पहुंचेंगे।