Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 Aug 2021 7:00 am IST


उत्तराखंड: 15 अगस्त के दिन मोहम्मद फैज़ल ने झूठ क्यों बोला? नैनीताल पुलिस को खूब घुमाया


सरोवर नगरी नैनीताल। रविवार को पुलिस यहां एक अज्ञात हमलावर को ढूंढती रही। दरअसल एक युवक ने खुद पर जानलेवा हमला होने की सूचना पुलिस को दी थी। बाद में पुलिस युवक तक पहुंची तो उसने कहा कि कहासुनी होने के बाद एक पर्यटक ने उस पर फायर झोंक दिया। मामला बेहद गंभीर था, इसलिए पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू कर दी। अब पता चला है कि युवक ने हमले की फर्जी कहानी गढ़ी थी। यूपी से नैनीताल घूमने आए इस युवक ने खुद के गोली से घायल होने की बात कहकर नैनीताल पुलिस को खूब परेशान किया। जांच हुई तो युवक की पोल खुल गई। पुलिस ने झूठी शिकायत करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपी युवक का नाम मोहम्मद फैसल है। वो यूपी के प्रतापगढ़ का रहने वाला है। पुलिस को दी गई शिकायत में फैसल ने बताया था कि वो स्वतंत्रता दिवस पर नैनीताल घूमने आया था। यहां माल रोड पर उसकी अन्य पर्यटकों से छाता टकराने पर कहासुनी हो गई।