उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश का कहर जारी है ऐसे में अब मलवा आने से यमुनोत्री हाईवे सहित प्रदेशभर में कई सड़कें बंद हो गईं हैं। हाईवे और सड़कें बंद होने से जगह-जगह यात्री फंस गए हैं। प्रशासन द्वारा बंद सड़कों को खोलने का काम जारी है, लेकिन खराब मौसम बाधा बना हुआ है। प्रशासन द्वारा ट्रैफिक डायवर्ट कर यात्रियों को दूसरे रूट से भेजा जा रहा है। पिथौरागढ़ में जिले में बारिश के बाद 14 सड़कें बंद हैं। इन सड़कों के बंद रहने से 40 से अधिक गांवों का सड़क संपर्क कट गया है, जिससे यहां की 30 हजार से अधिक की आबादी खासी परेशान है।