DevBhoomi Insider Desk • Sat, 14 Aug 2021 12:08 pm IST
बीआरओ और सेना के जवान चीन सीमा से लगी सत्रह चोटियों पर फहराएंगे तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीआरओ और सेना के जवान चीन सीमा से लगी सत्रह चोटियों पर तिरंगा फहराएंगे। सभी टीमों को शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल संबोधन के साथ रवाना किया। धारचूला से रवाना की गई बीआरओ की टीम ज्योलिंगकांग, छियालेख, कुटी, गुंजी समेत आठ स्थानों पर तिरंगा फहराएगी। चमोली के मारवाड़ी से तीन दलों को रवाना किया गया। बीआरओ की टीमें नीति, माणा और रिमखित पास पर तिरंगा फहराएंगीं।