हरिद्वार। स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी के सौजन्य से 15 अगस्त रविवार को स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल निकट प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम में फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प का अधिकाधिक लोग लाभ उठा सकते हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल के सीनियर डॉक्टर संजय शाह ने बताया कि कैम्प मे जानेमाने हार्ट एवं लंग ट्रांसप्लांट सर्जन, त्वचा रोग विशेषज्ञ, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ व स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे एवं साथ ही सीनियर आयुर्वेदिक चिकित्सक भी उपलब्ध रहेंगे। डॉक्टर शाह ने बताया कि कैंप में ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर की मुफ्त जांच भी की जाएगी। अन्य ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, एक्स रे एवं अन्य जांचे बहुत न्युनतम दरों पर की जाएंगी। कैंप का समय 10ः00 से 2ः00 तक और रजिस्ट्रेशन प्रातः 8ः30 से 12ः30 तक ही किए जाएंगे। कैंप के दौरान आने वालो को मास्क पहनना अनिवार्य है।