बीते एक हफ्ते से भीषण गर्मी के बाद हल्की बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले हफ्ते का मौसम पूर्वानुमान जारी कर दिया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत अगले हफ्ते देश के कुछ इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। पूर्वी भारत में अगले पांच दिनों में तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट आ सकती है। शुक्रवार को देश के उत्तरी पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान करीब 36-39 डिग्री सेल्सियस रहा। अगले 4-5 दिनों में उत्तर पश्चिम इलाके में तापमान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आएगा, और गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी।
वहीं उत्तर पूर्वी भारत में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कुछ जगहों पर तेज हवाएं भी चल सकती हैं। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में शनिवार को भारी बारिश का अनुमान है। मध्य भारत के कुछ इलाकों जैसे मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है।
छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार और विदर्भ के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश भी हो सकती है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के तटीय इलाकों, कर्नाटक के अंदरुनी हिस्सों, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में भी अगले पांच दिनों तक हल्की बारिश वहीं दिल्ली और एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं और अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहेगा।
मौसम विभाग का कहना है कि, मध्य भारत के ऊपर चक्रवाती हवाओं के चलने और बंगाल की खाड़ी में नमी के चलते अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की कमी रहेगी। वहीं महाराष्ट्र में गर्मी का सितम जारी रहेगा और राज्य के कई इलाकों में लू का सितम जारी रहेगा। पश्चिम बंगाल में भी गर्म हवाएं लोगों को परेशान करेंगी और अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।