यूक्रेन की राजदूत ओकसाना मार्कारोव ने चौंका देने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा है कि युद्ध के पांचवें दिन रूस ने यूक्रेन के खिलाफ प्रतिबंधित थर्मोबैरिक हथियार का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि रूस ने सोमवार को वैक्यूम बम का इस्तेमाल किया जो कि जेनेवा कंवेंशन के तहत प्रतिबंधित है. इसे रूस ने 2007 में विकसित किया था. 7100 किलो वजन वाले इस बम का इस्तेमाल करने पर यह रास्ते में आने वाली बिल्डिंग और इंसानों को तबाह कर देता है. ये 44 टन TNT की ताकत वाला धमाका कर सकता है.