Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Mar 2023 1:00 pm IST

राजनीति

कर्नाटक की राजनीति में आठ करोड़ की बरामदगी ने किया चिंगारी का काम, कांग्रेस का बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन जारी...


बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे के पास से आठ करोड़ की बरामदगी मामले में कर्नाटक की राजनीति गरमा गई है। 

दरअसल, कांग्रेस ने कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरने की योजना बनाई है और आज कर्नाटक कांग्रेस बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन कर रही है। पुलिस ने कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया समेत कई नेताओं को हिरासत में भी लिया है।

पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता सिद्धारमैया ने कहा कि, सीएम झूठ बोल रहे हैं कि, उनकी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त है। अगर ऐसा है तो ये क्या हो रहा है। हमने कभी भी आतंकवाद का समर्थन नहीं किया है। कांग्रेस आतंकवाद का समर्थन क्यों करेगी? अमित शाह भी बड़े झूठे हैं। सिद्धारमैया ने कहा कि, हम सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के मुद्दे पर आज चर्चा करेंगे। 
बताते चलें कि, कर्नाटक लोकायुक्त की एंटी करप्शन विंग ने हाल ही में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा के बेटे के बेंगलुरु स्थित ठिकानों पर छापा मारकर आठ करोड़ रुपए की नकदी बरामद की थी।