Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Mar 2022 1:34 pm IST

नेशनल

ठाने पहुंचकर हिस्ट्रीशीटरों ने खाई अपराध न करने की कसम


सहारनपुर के अलग-अलग थानों में तीन दिनों के अंदर करीब डेढ़ दर्जन हिस्ट्रीशीटरों ने हाजिरी लगाकर भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई है। चिलकाना थाना में 10 से 11, गागलहेडी में 8 जबकि सरसावा थाना में 4 अपराधियों ने हाजिरी लगाई है।थाना चिलकाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर अपराधी जो कई संगीन मुकदमों में कई कई बार जेल भी जा चुके हैं वो अब थानों में लाइन लगाकर अपनी हाजिरी दर्ज करवा रहे हैं। थाने पहुंचे अपराधी फिर से अपराध न करने की कसम भी खा रहे है तो वहीं थाना इंचार्ज भी इन्हें कानून का पाठ पढ़ा रहे हैं।