पौड़ी जिले के श्रीनगर में गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है. आए दिन गुलदार लोगों पर हमला कर रहा है. बीती शाम भी गुलदार ने बाइक सवार दो लोगों पर हमला कर दिया. जिसमें दोनों के शरीर पर गहरे घाव हो गए. गनीमत रही कि हमले में दोनों की जान बच गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है.जानकारी के मुताबिक, अरविंद सिंह रावत (उम्र 35 वर्ष) निवासी न्यू डांग और अजय रावत (उम्र 34 वर्ष) निवासी उफल्डा रविवार देर शाम करीब 7 बजे बाइक पर सवार होकर जसकोट गांव से कीर्तिनगर जा रहे थे. तभी सांपला बैंड के पास पहले से घात लगाए गुलदार ने उन पर हमला कर दिया. जिससे दोनों लोग बाइक समेत सड़क पर गिर गए. वहीं, बमुश्किल दोनों सड़क से उठे और मौके से भागने में सफल हो पाए. हालांकि, दोनों की पीठ पर गुलदार के नाखून से गहरे घाव हो गए, लेकिन दोनों की जान बच गई.