Read in App


• Mon, 15 Jul 2024 11:25 am IST


शिक्षक भर्ती में इस बार बदलाव , मनचाहे जगह तैनाती के लिए दांव पर लगानी होगी नौकरी


प्रदेश के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में 2930 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक यदि मनचाहे जिले में तैनाती की आस में नए सिरे से इस भर्ती में शामिल होते हैं तो उन्हें इसके लिए अपनी पहले से चल रही नौकरी दांव पर लगानी होगी।विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पहली नौकरी के इस्तीफे के नोटिस के बाद ही उन्हें इस भर्ती में शामिल होने के लिए एनओसी मिलेगी। शिक्षक भर्ती को लेकर इस बार खास बात यह है कि पहले से तैनात शिक्षक भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेवा नियमावली में इसकी व्यवस्था की गई है, लेकिन कुछ शिक्षकों का कहना है कि विभाग की ओर से इसके लिए उन्हें एनओसी नहीं दी जा रही है। जबकि सेवा नियमावली में यह व्यवस्था है कि पहले से कार्यरत शिक्षक समान पद के लिए दोबारा आवेदन कर सकते हैं।शिक्षकों का कहना है कि शिक्षकों को समान पद पर फिर से भर्ती का अवसर दिए जाने से गढ़वाल मंडल के कुमाऊं मंडल में कार्यरत शिक्षक अपने मंडल व जिले में तैनाती पा सकेंगे। जबकि कुमाऊं मंडल के गढ़वाल मंडल में कार्यरत शिक्षक यदि मेरिट में आते हैं तो अपने गृह जिले में तैनाती पा सकते हैं, लेकिन जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी उन्हें इसके लिए यह कहते हुए एनओसी नहीं दे रहे हैं कि इससे व्यवस्था बिगड़ने की आशंका है।