Read in App


• Sat, 3 Apr 2021 3:38 pm IST


सीएम तीरथ सिंह रावत ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा की


सीएम तीरथ सिंह रावत ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा की। बता दे, इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह केंद्र और राज्य सरकार के जरिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को समय पर मिले। जिन आंगनबाड़ी केंद्रों के अभी भवन नहीं बने हैं, उनके निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए।

इसके अलावा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल और विद्युत की सुचारूआपूर्ति की जाए। जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की समस्या है, उनमें जल जीवन मिशन के तहत पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। महिलाओं और बच्चों को जो अतिरिक्त पोषाहार दिया जा रहा है, यह सुनिश्चित किया जाए कि वो समय से पहुंचे। सीएम ने निर्देश दिए कि योजनाओं का जनता को समय पर लाभ मिल सके, इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति की भी नियमित मॉनीटरिंग की जा रही हैं।