बेरीनाग में मंगलवार को विधायक फकीर राम टम्टा ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आरटीओ और गंगोलीहाट क्षेत्र के वाहन स्वामियों, चालकों और टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान टैक्सी यूनियन पदाधिकारियों ने आरटीओ प्रशासन पर परेशान करने का आरोप लगाया। इस पर विधायक टम्टा ने आरटीओ को परेशान न करने के निर्देश दिए। बैठक में आरटीओ नवीन जोशी, वाहन चालक भास्कर जोशी , मंटू शाह, प्रकाश राम ,सचिन डाण्गी, दीवान डसीला, जगदीश राम, अशोक पंत ,राजेंद्र पंत, लक्ष्मण दशौनी, पंकज टम्टा, नरेश कोहली आदि कई लोग मौजूद थे।