केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद का अकाउंट हैंडल ट्विटर ने शुक्रवार (25 जून) सुबह करीब एक घंटे के लिए लॉक कर दिया। अब इस मामले में ट्विटर ने सफाई दी। साथ ही, बताया कि अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट यानी डीएमसीए के तहत केंद्रीय मंत्री का अकाउंट लॉक किया गया था। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि आखिर क्या है डीएमसीए, जिसका हवाला अब ट्विटर दे रहा है?
अब हम जानते हैं कि डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट यानी डीएमसीए क्या है? दरअसल, डीएमसीए अमेरिका का एक कॉपीराइट एक्ट है, जिसे अक्टूबर 1998 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने लागू किया था। यह कानून किसी कंटेंट को चोरी होने से बचाने के लिए बनाया गया था। इसके अलावा कंटेंट चोरी होने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने में मदद का भी प्रावधान रखा गया था। इस कानून के तहत सभी तरह का डिजिटल कंटेंट जैसे ऑडियो, वीडियो और टेक्स्ट सब आता है।