DevBhoomi Insider Desk • Mon, 3 Jan 2022 7:00 am IST
साढ़े छह माह बाद उत्तराखंड में संक्रमितों का आंकड़ा दो सौ पार
उत्तराखंड में अब स्थिति भयावह होती जा रही है। प्रदेश में 259 लोग संक्रमित मिले हैं। बीते साल 17 जून को एक दिन में 264 मामले आए थे। उसके बाद एक दिन में आए ये सर्वाधिक मामले हैं। चिंता की बात ये है कि राज्य में संक्रमण दर में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। रविवार को संक्रमण दर दो प्रतिशत के पास (1.91 प्रतिशत) पहुंच गई। जनपद नैनीताल में संक्रमण दर सबसे ज्यादा 13 प्रतिशत और देहरादून में पांच प्रतिशत रही। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 506 हो गई है।