हरिद्वार : दहेज उत्पीड़न के मुकदमे से बचने के लिए पति ने पत्नी को कोर्ट केस ना करने के लिए मना तो लिया, लेकिन उसके परिजनों को शायद यह राजीनामा रास नहीं आया. बेटे के इस फैसले से नाराज परिजनों ने अपनी ही बहू की सरेराह पिटाई कर दी. जिसके बाद पिटाई से नाराज बहू ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है.बता दें कि कोर्ट में सुलह होने के बाद पति के साथ घर लौट रही विवाहिता के साथ ससुरालियों ने मारपीट कर दी. पुलिस के मुताबिक, सुनीता निवासी साउथ प्रीत विहार रुड़की ने शिकायत देकर बताया कि 23 नवंबर 2016 को उसकी शादी उदय कुमार निवासी न्यू सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद उनके बीच विवाद हो गया था. पीड़िता ने दो बार कोतवाली ज्वालापुर में शिकायत भी दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने उसके पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.