Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 31 Jan 2023 11:43 am IST

खेल

क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड कर सकता है भारतीय पुरुष टीम के मैच की मेजबानी


देहरादून : क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) जल्द ही सीनियर भारतीय पुरुष टीम के मैच की मेजबानी कर सकती है।सीएयू सचिव महिम वर्मा के अनुरोध पर बीसीसीआइ सचिव जय शाह ने देहरादून में भारतीय सीनियर टीम का मैच कराने पर सहमति जताई है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को जल्द देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का अवसर मिल सकता है। सीएयू सचिव महिम वर्मा के अनुसार, बीते दिनों उन्होंने मुंबई में बीसीसीआइ सचिव जय शाह से मुलाकात की थी। जय शाह सीएयू के पर्यवेक्षक भी हैं। उन्होने सीएयू के कामकाज की समीक्षा करते हुए कार्यों पर संतुष्टि जताई है।उन्होनें सीएयू वूमेंस अंडर-19 टीम को वनडे ट्राफी का लगातार दो बार खिताब जीतने पर बधाई दी। इसके अलावा रणजी ट्राफी व अन्य टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीमों के प्रदर्शन पर सीएयू प्रबंधन को बधाई दी।