हरिद्वार। एक दिव्यांग युवक ने कमेटी का संचालन करने वाले एक युवक पर अपने करीब साढ़े 4 लाख रुपए हड़पने और वापस मांगने पर पिटाई करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है दिव्यांग के पैसे वापस मांगने पर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने दिव्यांग की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुधाम आर्यनगर निवासी अजय चतुर्वेदी ने थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसने वर्ष 2018 में जमालपुर निवासी राजू के पास कमेटी में साढ़े चार लाख रुपये जमा किए थे।
जिसकी 15 हजार रुपये मासिक किश्तें थी और 30 माह तक चली। अजय ने बताया कि आखिरी किश्त मार्च 2020 तक गई। जिसके बाद अप्रैल में भुगतान करना था। मगर राजू से जब भुगतान मांगा गया तो वह टाल मटोल करने लगा। रुपया मांगने पर हर बार राजू लॉकडाउन का बहाना बनाने लगा। जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की है।
कनखल के कोतवाल कमल कुमार लुंठी ने बताया कि अजय चतुर्वेदी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।