हरिद्वार ।थाना सिडकुल पुलिस ने पिछले दिनों गला रेत कर पत्नी की हत्या करने के मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त की गई पाठल भी बरामद की गई है।
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय में महिला की हत्या का थाना सिडकुल में आज खुलासा किया गया। बताया कि बीती 24 जुलाई को देर शाम थाना सिडकुल क्षेत्र में महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी । हत्या करने का आरोपी राजेश कुमार मौके से भाग निकला था और मृतका के भाई ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था जिसके संबंध में थाना सिडकुल पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल करते हुए अभियुक्त राजेश को एसओजी व थाना सिडकुल पुलिस द्वारा फूलबेहड़ लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश से दिनांक 29 जुलाई दिन बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष एल एस बुटोला और उनकी टीम शामिल रही