बागेश्वर: रोड नहीं तो वोट का नारा बुलंद करते हुए गढ़खेत के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार का ऐलान किया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के माध्मय से चुनाव आयुक्त को ज्ञापन भेजा है। जिसमें सरकार पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया है। शुक्रवार को गरुड़ ब्लॉक के गढ़खेत के ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने चुनाव आयुक्त के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ग्रामीणों ने कहा उन्होंने गत वर्ष 13 सितंबर को रोड नहीं तो वोट नहीं की चेतावनी दी थी। इसके बाद भी सरकार छह महीने तक रही, लेकिन किसी ने भी उनकी चेतावनी की ओर ध्यान नहीं दिया। आज तक ढुकरा, सेलकुना गढ़खेत मोटर मार्ग का कार्य शुरू नहीं हुआ। इस तरह के भेदभावपूर्ण रवैये से ग्रामीण आहत हैं।