बिहार के दरभंगा जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए कलेक्टर ने नई पहल शुरू की है। वैक्सीन लेने वालों को इनाम देने का एलान किया है। बीते दिनों वैक्सीन को लेकर हुई जिला समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए टीका लगवाओ..इनाम पाओ की घोषणा की। कलेक्टर ने बताया कि दोनों डोज लगवाने वाले शख्स को बेहतर और आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। कलेक्टर त्याग राजन ने समीक्षा बैठक में टीका की रफ्तार बढ़ाने के लिए इनाम वाली स्कीम का एलान किया। अब 'कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लें और बंपर इनाम जीतें'।